एक्सक्लूसिवखास खबरराजनीतिराष्ट्रीय

अंबेडकर जयंती पर शहर में धूमधाम निकलेगी अंबेडकर शोभायात्रा, ये होंगे इंतजाम

Aligarh dr ambedakar shobhayatra बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा 14 अप्रैल सोमवार को आदर्श बुद्व बिहार नगला मानसिंह से निकाली जायेगी। जो स्थापना स्थल घंटाघर स्थित डा. अंबेडकर पार्क में पर जाकर समाप्त होगी। इस बात की जानकारी राहुल गौतम संस्थापक-रनफॉर डा. अंबेडकर और रचना गौतम अध्यक्ष ने दी।गुरूवार को रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राहुल गौतम ने बताया कि शोभायात्रा एवं प्रभात फेरी का शुभारंभ सन् 1995 को किया गया था, जो होता चला आ रहा है। रचना गौतम ने बताया कि ’’रन फॉर डा. अंबेडकर’’ ’’प्रभात फेरी’’ कारवां आदर्श बुद्व बिहार नगला मानसिंह से 14 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे प्रारंभ होकर नौरंगाबाद, पडाव दुवे चौराहा से होता हुआ, रामघाट रोड मीनाक्षी टॉकिज ऑवर ब्रिज से सेंटर प्वाइंट चौराहा से स्थापना स्थल घंटाघर स्थित डा. अंबेडकर पार्क पहुंचेगा। पत्रकार वार्ता में मुख्यप्रभारी संतोष राव, विशाखा गौतमी, कोषाध्यक्ष ख्यालीराम, मोहित कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता किर्तेश खाण्डे, मुख्य सलाहकार अनूप कुमार, तथा कार्यक्रम संयोजक पीताम्बर दत्त राकेश और संतोष नौटियाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *